बदहाल और परेशान है दुगदा स्टेशन पहाड़ी बस्ती के वासी

बदहाल और परेशान है दुगदा स्टेशन पहाड़ी बस्ती के वासी

 

दुगदा चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा उत्तरी पंचायत के दुग्ध स्टेशन पहाड़ी बस्ती एवं खटाल के लोग विभिन्न समस्या की वजह से नारकीय जीवन जीने को विवश है

दुगदा चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा उत्तरी पंचायत के दुग्ध स्टेशन पहाड़ी बस्ती एवं खटाल के लोग विभिन्न समस्या की वजह से नारकीय जीवन जीने को विवश है यहां आवागमन के लिए पीसीसी सड़क नाली एवं पानी पीने के लिए पानी भी की सुविधा नहीं है लगातार हो रही बारिश में कीचड़ के कारण सड़क पर आना जाना और दोपहिया सवार सवारी को परेशानी होती है और लोग हमेशा ही इस पर फिसल कर चोटिल होते हैं इतना ही नहीं पैदल चलने वाले अक्सर गिर के घायल होते हैं दुग्ध स्टेशन पहाड़ी के स्थानीय निवासियों ने बताया है कि यहां के लोग रुको कच्ची नालिया की वजह से बधाई जीवन जीने को मजबूर है यहां ना तो पेपर ब्लॉक की सड़के बनाई गई हैं और ना ही पीसीसी करण किया गया है जिससे लोगों का आवागमन भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक मुखिया समेत कई नेताओं यहां की समस्या से अवगत कराया गया लेकिन बरसात शुरू हो गया है और सड़क नाली का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ दुगदा स्टेशन पहाड़ी के लोगों का कहना कि हर चुनाव के वक्त नेता आते तो है पर वोट लेकर चले जाते हैं और काम नहीं करते और साथ ही खेद प्रकट करते हुए बताया की उन्हें मदद की सख्त जरूरत है क्योंकि बरसात में पानी जमा होने के कारण अनेकों खतरनाक  मच्छर पनपते हैं जिससे ग्रामीण वासियों के की जान की जोखिम है और गंभीर बीमारियां का सामना करना पड़ता है इसलिए जल्द से जल्द नाली और सड़क का निर्माण करना चाहिए ताकि वहां के लोग  भी अपनी जिंदगी ठीक से गुजर बसर कर सके ।


0 Response to "बदहाल और परेशान है दुगदा स्टेशन पहाड़ी बस्ती के वासी"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article