जरीडीह बाजार के मदरसे की हुई जांच उपस्थिति पंजी नहीं दिखा पाए शिक्षक

जरीडीह बाजार के मदरसे की हुई जांच उपस्थिति पंजी नहीं दिखा पाए शिक्षक

 

बेरमो प्रखंड के जिद्दी बाजार स्थित झारखंड सरकार द्वारा अनुदानित मदरसा जामिया तुल सलाम में बुधवार को बोकारो की डीआईओ नीलम टैलेंटो पुन निरीक्षण के लिए पहुंची उनके साथ बेरमो सीओ मनोज कुमार वीडियो रोशन कुमार सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे पीयूष सरकार द्वारा जारी आदेश मदरसा संचालन के लिए 20 डिसमिल जमीन और छह कमरों की उपलब्धता की जायजा लेने पहुंची थी बीआरओ ने मदद से कि शिक्षक मोहम्मद ता तथा हाफिज मोहम्मद यूसुफ अंसारी से मदरसा संचालन को लेकर कई सवाल पूछे उन्होंने नामांकन पंजी तथा बच्चों की उपस्थिति पंजिका दिखाने इस पर शिक्षक अधिकार न सिर्फ 2021 का नामांकन पंजी दिखाया सीओ मनोज कुमार ने बच्चों की उपस्थिति पंजिका की मांग की शिक्षक नहीं दिखा पाए उनका जवाब था कि सभी उपस्थित पंजिका है परंतु यहां से 7 किलोमीटर दूर उस रूम में रखे हुए डीएनए मदरसा में शिक्षकों की संख्या के बारे में पूछताछ की तो बताया कि पूर्व में 6 शिक्षक यहां पदस्थापित थे इनमें तीन सेवा निर्मित हो चुके हैं और तीन में से दो यह वर्तमान में उपस्थित है और एक शिक्षक बीमार है डीईओ ने कहा कि कि मदरसा में कक्षा एक से पांच तक 30 बच्चों पर 2 शिक्षक होने का प्रावधान है जब डीआईओ ने कमरे तथा जमीन की जांच शुरू की तो दोनों पक्ष के बीच नोकझोंक हो गई इसके बाद डीईओ अधिकारी जांच पूरी किए बगैर वाली चली गई जिन लोगों ने कहा कि अपराध ताला लटका रहता है

0 Response to "जरीडीह बाजार के मदरसे की हुई जांच उपस्थिति पंजी नहीं दिखा पाए शिक्षक"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article