सिटी कॉलेज में हुआ ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता का समापन

सिटी कॉलेज में हुआ ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता का समापन

सिटी कॉलेज बोकारो के मनोविज्ञान विभाग की ओर से ऑनलाइन देश भक्ति एवं भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें विशेष अतिथि के रुप में कोलाहल यूनिवर्सिटी के सेना निर्मित शिक्षक डॉ रागिनी भूषण उपस्थित हुई उन्होंने देश भक्ति


सिटी कॉलेज बोकारो के मनोविज्ञान विभाग की ओर से ऑनलाइन देश भक्ति एवं भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें विशेष अतिथि के रुप में कोलाहल यूनिवर्सिटी के सेना निर्मित शिक्षक डॉ रागिनी भूषण उपस्थित हुई उन्होंने देश भक्ति एवं भक्ति गीत में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को के जज्बे को सलाम करते हुए देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए विभाग के साथ डॉक्टर प्रभाकर कुमार ने कहा कि देश भक्ति एवं भक्ति गीतों से लाए बंद होना अपनी संस्कृति संस्कारों को अपने जीवन में उतारने जैसा है विद्यार्थियों में अटूट राष्ट्रप्रेम की भावना हो इसके लिए देश भक्ति एवं भक्ति गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों के  समग्र व्यक्तित्व निर्माण को मार्गदर्शन देना चाहिए था काम है ऑनलाइन देशभक्ति एवं भक्ति गीत प्रतियोगिता में अनीशा गुलाब मोदी जया कुमारी कपिल लगते हैं खुशबू कुमारी क्रांति कुमारी किरण महत्व समय उद्दीन अंसारी कृष्णकांत तिवारी सोनी कुमारी श्वेता तिवारी आदि की सहभागिता रही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समस्त सेक्स के अभिषेक आनंद टनकपुर की श्वेता कुमारी समस्त दो कि जीतू कुमार एवं इंटरमीडिएट से श्रेया कुमारी रही इसके साथ ही संतान नमस्कार वर्तिका सीता सुजाता एवं सत्यम कुमार को मिला



यह भी पढ़ें शर्मनाक

 फूफा ने भतीजी का जबरन भरी मांग दुष्कर्म भी किया

बालीडीह के करहरिया गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती का अपहरण करते हुए उसके फूफा सुखदेव पोदार टाटा के सकाची गुरुद्वार रोड स्थित एक कमरे में ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर डालते हुए दुष्कर्म किया उस वक्त की तस्वीरें मोबाइल पर बनाते हुए उसे सोशल मीडिया मे वायरल करने की धमकी भी दे दी पीड़िता ने बालीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है उसने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता की तरह उसके साथ कमरे में ही ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर डालते हुए दुष्कर्म किया उस वक्त की तस्वीर मोबाइल पर बनाते हुए उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दे दी पीड़िता ने बालीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है उसने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता किसी तरह से कमरे में ही क्या कैद रही उसके अपहरण की भनक जब पीड़िता के परिजनों को लगी तो उसको खोजते हुए सकाची पहुंची और कैद से उसके निकालते हुए घर ले आए

प्राथमिकी ने उसे बताया कि बीते 17 जून को वह अपने घर से जैनामोड पैदल जा रही थी जब सूरज मोड़ पहुंची तो उसका फूफा कार लेकर पहुंचा और जैनामोड तक छोड़ने की बात कही जब फूफा ने उसे जैनामोड में नहीं उतारा और बोकारो शहर की ओर ले जाने लगा तो उसका विरोध करने लगी फूफा ने कहा कि चुपचाप गाड़ी बैठे रहो नहीं तो उसकी हत्या कर देगा उसने कुछ नशीली पदार्थ लड़की के नाक में डाल दिया इसके बाद वह बेहोश हो गई  हॉश आने पर  टाटा पहुंच चुकी थी सकाची में एक कमरे में ले जाकर उसे बंद कर दिया वहीं पर जबरन उसकी मांग में सिंदूर डालते हुए कहा अब वह उसकी पत्नी हो गई ।

 

0 Response to "सिटी कॉलेज में हुआ ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता का समापन "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article