बिना चालान के गिरिडीह ले जाते चार हाईवे पकड़े गए
नेशनल हाईवे 32 पर चास मुसाफिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयला लदा 4 हाईवे वाहन बिना परिवहन चालान के गिरिडीह जिला ले जाते हुए जिला खनन पदाधिकारी गोपालदास ने जप्त किया मैं वेदांता कंपनी की ओर से भंडारित 9 हजार टर्न आयरन और फाइस जब्त किया गया इज्जत करते हुए कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को डीएमओ ने जिम में नामा दिया डीएमओ दास ने एमएमडीआर एक्ट सहित अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत चास मुफस्सिल थाने में वाहन चालक मालिक एवं उसमें लोड कोयला तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया है खनिजों की होगी जांच जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने कहा कि जब्ती के इस मामले में की जा चुकी गलत पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही होगी निरीक्षण के क्रम में बांध डी रेलवे साइडिंग पर अवैध रूप से भंडारित स्टोन चिप्स के लगभग 50 हजार सीएफटी एवं मोरम लगभग 250 00 को जब्त कर स्टेशन मास्टर बांधडीह को जिम में नामा दिया गया है साथी जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में भंडारित स्टोन चिप्स लगभग 6 हजार सीएफटी बालू लगभग हजार सीएफटी को जप्त कर कंपनी के कर्मचारी कि जिम्मेनामा दीया गया है साथी वही नारायणपुर बरटाड मैं अवैध रूप से भंडारित स्टोन चिप्स लगभग 4000 सेफ्टी को जॉब करते हुए अजय महाथा को जिम्मेनामा दिया गया हैं ।
0 Response to "बिना चालान के गिरिडीह ले जाते चार हाईवे पकड़े गए"
एक टिप्पणी भेजें