अवैध रूप से साइबर कैफे का संचालक बेच रहा था रेलवे टिकट आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
जैनामोड के तिवारी मार्केट में ऑफिस पॉइंट नामक एक साइबर कैफे के संचालक विजय कुमार ठाकुर को आर पी एफ बोकारो और आंध्रा सीआईबी के अधिकारियों ने रेलवे ई टिकट बेचते हुए पकड़ा कैफे से 40 रेलवे टिकट भी अधिकारियों के हाथ लगी जिसका मूल्य करीब ₹58000 के आसपास है आरपीएफ के उसी राजकुमार साह ने बताया कि आंध्र सीआईडी को जानकारी मिल रही थी कि जन मोड में कैसे संचालक की ओर से आधिकारिक रूप से रेलवे टिकट बेचने का धंधा कर रहा है रेल में सफर करने वाले यात्रियों को वह मनमानी दर पर टिकट उपलब्ध कराता था इस बीच उस पर नजर रखी जा रही थी वह बाद भी शिक्षक कॉलोनी का रहने वाला है पुछताज में कैफे संचालक विजय ने बताया कि वह सभी रेलवे टिकट अपने व्यक्तिगत यूज़र आईडी से बना कर भेजता था आसपास किला के कई लोग जो उसे रेलवे में सफर के लिए टिकट मांगते थे उन्हें अपनी आईडी से टिकट बना कर देता था टीम ने उसके साइबर कैफे से कंप्यूटर के अलावा मोबाइल जप्त किए उसकी गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ पोस्ट बोकारो में रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है आरोपी का रेलवे कोर्ट धनबाद भेज दिया गया है छापामारी में सब इंस्पेक्टर आरडी यादव बलराम मीणा के अलावा आरपीएफ के जवान भी शामिल रहे
0 Response to "अवैध रूप से साइबर कैफे का संचालक बेच रहा था रेलवे टिकट आरपीएफ ने किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें