बोकारो यूथ इंटक ने लगाया शिविर 300 को लगे टीके

बोकारो यूथ इंटक ने लगाया शिविर 300 को लगे टीके

 

झारखंड प्रदेश यूथ इंटक की ओर से सेक्टर 5 स्थित कार्यालय में करुणा विरोधी वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया है क्या 300 से ज्यादा लोगों ने टीके लगवाएं टीकाकरण की शुरुआत समाजसेवी हरेंद्र नाथ ने टीका लेकर किया मौके पर यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष रवि चौबे ने कहा की देशवासियों को सुंदर और स्वस्थ कल चाहिए तो सभी को जागरुक होकर वैक्सीन लगवाना चाहिए आज 20 तारीख से गांव के लोगों भी जागरूक होकर टीकाकरण में भाग ले रहे हैं वह सराहनीय है साथ ही उन्होंने 3 नए सदस्य अंजलि अमित कुमार और रेहाना राज को यूथ इंटक की सदस्य दिलवा इस मौके पर प्रदेश इंटर कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव और यूनिटेक प्रदेश के प्रमोद कुमार मिली सतीश कुमार बटुक जमशेदपुर से अमृत जा धर्मेंद्र तिवारी गणेश राव अमित दोसांज नियम अख्तर अली अंसारी शुभम अब्दुल्ला हजारीबाग के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बोकारो जी यूथ इंटक के सदस्यगण मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें

सेक्टर पीने में आवास की किचन का प्लास्टर गिरा

शहर के जनवृत्त 3 पिंकी आवास संख्या 35 में किचन की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया इस घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गए आवास में रहने वाले ओम प्रकाश की पत्नी और बेटी सुबह में अपने कमरे में थी कि बाल बाल बच गए लगभग 8:30 बजे सीलिंग गिरने की जोरदार आवाज हुई इसे सुनकर घर के लोग किचन की ओर दौड़े तो देखा कि सीलिंग का लगा प्लास्टर टू कलर में बिखर पड़ा और कई बर्तन बर्बाद हो चुके घटना को लेकर उन्होंने बताया कि कि कई बार जर्जर आवास की मरम्मत को लेकर दिए दिल के अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं लेकिन और किसी ने ध्यान नहीं दिया तूने अगर घर का कोई सदस्य किचन में होता तो गंभीर रूप से जख्मी हो जाता किचन का सीलिंग में कई जगह दरारें आ गई है छत कमजोर हो गए ऐसे में आवास में रहना काफी चुनौतीपूर्ण है


0 Response to "बोकारो यूथ इंटक ने लगाया शिविर 300 को लगे टीके"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article