वार्ड 28 में स्वयं सहायता समूह का हुआ गठन
वार्ड 28 में स्वयं सहायता समूह का हुआ गठन चास नगर निगम के वार्ड 28 स्थित तारानगर में संजना स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया इसमें अध्यक्ष संजीव शर्मा कोषाध्यक्ष सीमा चौधरी एवं सचिव निशा ओझा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एनआर आशीर्वाद फाउंडेशन की संस्था की संचालिका रचना सा प्रख्यात फिजियोथेरेपिस्ट एवं समाजसेवी डॉक्टर के पल्लव मौजूद थे समूह के गठन हेतु चास नगर निगम की सीआरपी रेखा ने बखूबी निभाया मौके पर संस्था की कुमकुम पुष्प लता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे
और भी पढ़ें
चास क पुपनकी मेे लगाया गया झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा का बोर्ड
बुधवार को पुपनकी स्थित अग्रदूत स्पोर्टिंग क्लब में झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक हुई बैठक के बाद पुपंकी मोड में झारखंड आंदोलनकारियों मोर्चा के बोर्ड लगाया गया वक्ताओं ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों का उचित सम्मान मिलना चाहिए मौके पर झारखंड आंदोलनकारियों मोर्चा के महासचिव प्राप्ति चरण महतो अरुण महतो अबू कलाम अंसारी गोपाल महतो प्रमोद महतो रूपलाल महतो सुभाष महतो पवन महतो शंभू मोदी महादेव महतो प्रभाकर महतो लालू महतो मोती लाल महतो को लूटना तो सदर सलीम अंसारी अनवर अंसारी लक्ष्मण महतो
किशन महतो पिंटू मुन्ना सहित अन्य लोग मौजूद थे
यह भी पढ़ें
पिंद्राजोरा के लबूडीह में मिले शव की हुई पहचान
चास पिड्राजो़रा थाना क्षेत्र के nh32 से लबूडीह जाने वाले संपर्क पथ के किनारे मंगलवार की रात मिले शव की पहचान हो गई उत्सव बंगाल के अल्लाह का निवासी राजन महत्व का है यह जानकारी बुधवार को पिड्राजो़रा पुलिस ने दी बताया कि राजन की गुमशुदगी का एक आवेदन मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने चास थाना में 18 जून को दिया था पति ने कहा था कि उनके पति चास के पटेल नगर में किराए के एक मकान में रहता था और जांच में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था फिलहाल राजन जस्केलर बॉडी कैसे पहुंचा और वह एक टूटे-फूटे मकान में क्या कर रहा था यह पता करने में पुलिस जुटी हुई है कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी जानकारी हो पाएगी शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है
0 Response to "वार्ड 28 में स्वयं सहायता समूह का हुआ गठन "
एक टिप्पणी भेजें