चास पालिका बाजार में 209 दुकानें सिर्फ 50 ने लिया  ट्रेड लाइसेंस

चास पालिका बाजार में 209 दुकानें सिर्फ 50 ने लिया ट्रेड लाइसेंस

चास नगर निगम के पालिका बाजार में 209 दुकाने ट्रेन अभी तक सिर्फ 50 दुकानदारों ने ही ट्रेड लाइसेंस दिया है जबकि शेष दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस लेने के प्रति गंभीर नहीं है जबकि नगर निगम क्षेत्र में कारोबार करने वाले सभी दुकानदार को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है बताते चले कि नगर निगम का जोधाडीह मोर सहित अन्य स्थल पर पालिका बाजार का निर्माण वर्ष पूर्व किया गया 240 दुका


 चास नगर निगम के पालिका बाजार में 209 दुकाने ट्रेन अभी तक सिर्फ 50 दुकानदारों ने ही ट्रेड लाइसेंस दिया है जबकि शेष दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस लेने के प्रति गंभीर नहीं है जबकि नगर निगम क्षेत्र में कारोबार करने वाले सभी दुकानदार को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है बताते चले कि नगर निगम का जोधाडीह मोर सहित अन्य स्थल पर पालिका बाजार का निर्माण वर्ष पूर्व किया गया 240 दुकान धोने ट्रेड लाइसेंस का नहीं कराया गया है नवीकरण चास नगर निगम से अभी तक 2710 दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस दिया है नगर निगम को राजस्व वसूली में गिरावट आई 2079 दुकानदारों ही नियमित रूप से ट्रेड लाइसेंस का नवीकरण करा रहे हैं कोई नगर निगम क्षेत्र में 3361 दुकानदारों को ही एजेंसी की ओर से अभी तक चयनित किया गया है जबकि नगर निगम के क्षेत्र में 5000 से अधिक छोटी मोटी दुकान संचालित है सभी दुकानों को लेना है ट्रेड लाइसेंस चास नगर निगम नगर प्रबंधक विकास रंजन ने कहा है कि नगर निगम क्षेत्र में कारोबार करने वाले सभी दुकानदारों ने रूप से ट्रेड लाइसेंस लेना है पालिका बाजार के दुकानदारों को भी लेना है ट्रेड लाइसेंस देने के प्रति दुकानदारों को जागरूक करने की जिम्मेवारी राजस्व वसूली करता है एजेंसी की है

यह भी पढ़ें

प्रखंड कार्यालय में बैठने के लिए अमर बावरी को मिला कमरा

चास प्रखंड कार्यालय भवन में मंगलवार को चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बावरी ने आवंटित कार्यालय में कक्ष का उद्घाटन किया इसके बाद प्रखंड सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बताते चलें कि चास प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का निर्माण किया गया है जिसमें चंदनक्यारी एवं बोकारो विधायक को बैठने के लिए एक-एक कमरा आवंटित किया गया है वीडियो सी ओ मौजूद नहीं रहने पर दिखे  नाराज

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में चंदनक्यारी विधायक श्री की ओर से कार्यालय कक्ष का उद्घाटन के दौरान चास के बीडीओ संजय शांडिल्य एवं चास के सीओ दिलीप कुमार मौजूद नहीं थे इसके अलावा कोई भी प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं थे इस पर चंदनक्यारी विधायक श्री अमर बावरी ने नाराजगी जताई कहा कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आकर बैठेंगे इस दिन प्रखंड के सभी अधिकारियों का हर हाल में उपस्थित रहना होगा मौके पर जिला महामंत्री जयदेव राय कुरा मंडल अध्यक्ष पंचानंद  महतो बिजोलिया मंडल अध्यक्ष राजीव चौबे शैलेंद्र कुमार अश्वनी झा करमचंद राय नवल किशोर चौधरी संदीप महतो कुलदीप माहांथा भानु प्रताप सिंह पुनीता देवी परितोष कुमार प्रेम कुमार बलराम प्रामाणिक आदि मौजूद थे 


0 Response to "चास पालिका बाजार में 209 दुकानें सिर्फ 50 ने लिया ट्रेड लाइसेंस"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article