चास शमशान मुक्ति घाट का नाम बदलने की मांग
चेक पोस्ट के पास श्मशान घाट का नाम सदानंद घाट रखने की मांग की गई प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को चास नगर निगम के आयुक्त अनिल सिंह से मुलाकात की
प्रतिनिधियों ने श्मशान घाट को लेकर जमीन दान करने वाले दान करता के वंशजों के साथ और भी लोग मौजूद थे
उन्होंने बताया कि 4 एकड़ भूमि में पहले श्मशान घाट की जमीन चास मेन रोड निवासी सतानंद दत्त और दीनू दे ने दान में दी थी प्रतिनिधियों ने मांग कि है चास शमशान घाट का नाम सदानंद श्मशान घाट रखा जाए
संचालन समिति जमीन दाता के वंशज एवं मूल निवासियों को शामिल किया जाए और धोखे से श्मशान घाट के फर्जी ट्रस्ट बनाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए चास का मुख्य समसान घाट चास वासियों के लिए और हिंदुओं के लिए अंतिम पूर्णावित्त स्थान है ।
चास के श्मशान घाट में जल्द बनेगा नई गैस शवदाह स्थल
चास नगर निगम की ओर से गैस आधारित शवदाह स्थल का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है साथ हि श्मशान घाट के संचालन को लेकर नई कमेटी बनाने का भी विचार है
चास के एसडीएम शशि प्रकाश सिंह ने कहा है कि चास के गरागा स्थित श्मशान घाट को विकसित करने की जिम्मेदारी चास नगर निगम की है
दाह संस्कार करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इससे मैनेजर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के देखरेख में समिति का गठन किया जाएगा
साथी बैठक में मौजूद हेल्पिंग हैंड के संस्थापक सदस्य एवं श्री श्मशान काली मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गोपाल मुरारका ने कहा कि शमशान घाट के पास बड़ा नाला का निर्माण काफी पहले किया गया था और फिलहाल इस नाला से जल की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है इसे देखते हुए बड़ा नाला का एक बार फिर से जनाधार करने की जरूरत है ।
0 Response to "चास शमशान मुक्ति घाट का नाम बदलने की मांग"
एक टिप्पणी भेजें