चीरा चास के दुर्गा मंदिर में हुई चोरी

चीरा चास के दुर्गा मंदिर में हुई चोरी

चीरा चास के दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की रात चोरी हो गई चोरों ने अलमारी एवं दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की शनिवार को जब लोग पूजा करने आए तो मंदिर का गेट टूटा हुआ था सब लोग देख कर हैरान हो गए सारा सामान बिखरा पड़ा था इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी मंदिर की पुजारी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर करीब 6 से 7 हजार ले गए साथ हि चोरों ने मंदिर में रखे पीतल के बर्तन घंटी भी चोरी कर ली


चीरा चास के दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की रात चोरी हो गई चोरों ने अलमारी एवं दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की शनिवार को जब लोग पूजा करने आए तो मंदिर का गेट टूटा हुआ था सब लोग देख कर हैरान हो गए सारा सामान बिखरा पड़ा था इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी मंदिर की पुजारी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर करीब 6 से 7 हजार ले गए साथ हि चोरों ने मंदिर में रखे पीतल के बर्तन घंटी भी चोरी कर ली सूचना मिलने के बाद पुलिस मंदिर पर पहुंची और पुजारी और आसपास लोगों से पूछताछ की लोगों से मिले प्राप्त जानकारी जुटाकर पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है फिलहाल पुलिस को अभी कुछ पता नहीं चला है कि किसने चोरी की घटना को किसने अंजाम दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं स्थानीय लोग पुलिस को यह भी बताया कि इस मंदिर के सारे सामान गायब है साथ ही बताएं कि इस महीने पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है  

साथ ही यह भी पढ़ें

डूमरजोर फीडर का नाम चेचका धाम भूतनाथ फीडर हुआ

चास के फुदनीडीह सबस्टेशन बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद डोमजोर फीडर का नाम बदल कर चेचक दाम भूतनाथ फीडर कर दिया गया नए फीडर का नाम की घोषणा चास की बिजली कार्यालय के अधीक्षण अभियंता मुकुल कुमार गोरवारा ने क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान चेचका धाम परिसर में शुक्रवार को की  कि  यहां चेचका घाम भूतनाथ मंदिर काफी मशहूर है  और लोगों की आस्था का प्रतीक है श्री गौरवारा ने बताया कि फीडर को अलग किया गया है पहले विभाग ने भूतनाथ फिडर रखने का फैसला किया था लेकिन यहां के लोगों ने चेचक धाम जोड़ने को बोला तो तब जन भावना मदे  नजर रखते हुए नाम बदलने का फैसला लिया 


0 Response to "चीरा चास के दुर्गा मंदिर में हुई चोरी"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article