चीरा चास के 50 हजार आबादी के लिए एक ही डॉक्टर वह भी सप्ताह में 2 दिन
चीरा चास की आबादी 50000 के आसपास है यहां की बड़ी संख्या में बीएसए सहित अन्य लोक उपक्रम से सेवा निर्मित का आशियाना रहने वाले अधिकांश बुजुर्ग शामिल इतनी बड़ी आबादी के लिए केवल एक सीएचसी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सरकार की ओर से संचालित है जिन लोगों की स्वास्थ्य सुविधा देने में अक्षम साबित हो रहा है अस्पताल में 6 स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित हैं उनमें 2 एएनएम विद्या कुमारी एवं आशा कुमारी एक फार्मासिस्ट अंशु कुमारी एक आदेशपाल कमल किशोर एजुकेटर शर्मा शो शिवनारायण है जो सप्ताह में 2 दिन गुरुवार और शनिवार को ही हल मिलता लोगों को निजी चिकित्सकों के ओपीडी एवं कैंप टू सदर अस्पताल का सहारा लेना ही पड़ता है ऐसे में सीएचएस सी के होने या ना होने से चिरा चास को कोई फर्क नहीं पड़ता है यहां केवल लोकल की स्वास्थ सेवा हासिल होती है फरवरी से ओपीडी सेवाएं बंद कोरोना संक्रमण के दौर शुरू होते ही सभी सरकारी अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है इसका असर चिरा चास के सीएचसी पर भी पड़ा पांच माह होने को है यहां ओपीडी सेवा बंद है सरकारी अस्पताल में सेवा चल रही है यह सेवा बहाल नहीं होने का मुख्य कारण कर्मचारियों की कमी है जो भी कर्मचारी है उन्हें वैक्सीनेशन में लगाया गया है ओपीडी के लिए कर्मचारी नहीं है
केवल हो रहा है वैक्सीनेशन फरवरी 2021 से ईसीसीएस मैं केवल वैक्सीनेशन का काम हो रहा है इस कार्य में दोनों किए एएनएम विद्या कुमारी एवं आशा कुमारी लगी हुई है जबकि निबंधन का कार्य फार्मासिस्ट अंशु कुमारी के जिम्मे आदेशपाल कमल किशोर को लोगों को वैक्सीन के लिए कतार वध करते हुए प्रतिदिन 100 लोगों का वैक्सीनेशन सीएचसी में हो रहा है 100 लोगों का वैक्सीनेशन करने में दोनों एएनएम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है साथ ही फार्मेसिस्ट को निबंधन करने में परेशानी भी हो रही है इसके अलावा थोड़ी सी बारिश में भी सीएससी का प्रवेश द्वार पूरा पानी में डूब जाता है लोगों को सीएचसी आने में परेशानी का सामना करना पड़ हम लोगों ने आम लोगों से मांगा डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी चिरा चास की बड़ी आबादी को सरकारी स्वास्थ्य सेवा लाभ नहीं मिल रहा है इसके लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने डीसी राजेश कुमार सिंह एवं सिविल सर्जन डॉ पाठक से शमशाद करने की मांग की है क्षेत्र के युवा नेता कनक मधु ने श्री सिंह को एक पत्र लिखा है पत्र के विलयन में चिकित्सक की प्रतिदिन बैठने की मांग की गई है साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही गई मुख्यमंत्री सचिवालय को भी पत्र लिखा गया है अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है केवल वैक्सीनेशन श्री क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल सकता
0 Response to "चीरा चास के 50 हजार आबादी के लिए एक ही डॉक्टर वह भी सप्ताह में 2 दिन"
एक टिप्पणी भेजें