दामोदर होगा साफ सब ने ली प्रतिज्ञा

दामोदर होगा साफ सब ने ली प्रतिज्ञा

दामोदर होगा साफ सब ने ली प्रतिज्ञा


दामोदर बचाओ आंदोलन को देखते हुए जागरण टीम में खेत को घाट में दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया कोविड-19 का पालन करते हुए दामोदर नदी की आरती पूजन किया गया मौके पर दामोदर बचाओ आंदोलन के सभी कार्यकर्ताओं ने दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त और साफ रखने का प्रतिज्ञा लिया दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक श्रवण सिंह ने कहा कि सीवीसी और सीसीएल की जवाबदेही है कि दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त रखें लेकिन उनका रवैया सकारात्मक नहीं है यदि वह अपनी जवाबदेही का ख्याल नहीं नहीं कहते हैं तो हमारे कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय के प्रति लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इस आंदोलन की वजह से दामोदर नदी की कुछ हद तक शांत हो सकी मौके पर सुरेश नायक समीर गिरी रंजीत यादव कैलाश ने नोनिया विक्की साहू तरुण पिंटू हनी सिलेश सिंह भीकू आदि थे

फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल के सामने दामोदर नदी तट पर रविवार को गंगा आरती का आयोजन किया गया पंडित अशोक पांडे एवं सूर्यकांत पांडे ने भाजपा नेत्री अर्चना सिंह एवं जितेंद्र सिंह से विधिवत पूजन कराया भाजपा नेता मधुसूदन सिंह रावणा अर्चना सिंह ने कहा कि आज के दिन इस धरा पर जीवन दयानी मां गंगा का आगमन हुआ है प्रकृति के साथ सभी नदी और नालों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना की जरूरत है यह कई वर्षों से लगातार समुद्र तट पर गंगा आरती का आयोजन होता रहा है महोत्सव के माध्यम से आम लोग नदी बचाने के प्रयास किया गया है मौके पर विनय कुमार सिंह नगर अध्यक्ष प्रमोद सिंह अनिल गुप्ता युवा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष और से उन्हें वार्ड पार्षद भरत वर्मा पंकज पांडे दिनेश सिंह महेश्वर प्रसाद यादव टिंकू गुप्ता विद्यार्थी पांडे विवेक पाठक अजीत सिंह सुमन कुमारी आदि मौजूद थे

0 Response to "दामोदर होगा साफ सब ने ली प्रतिज्ञा "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article