चास की बिजुलियां में एमएसएमई योजना के तहत हुनरमंद  निखारंगे  अपना हुनर

चास की बिजुलियां में एमएसएमई योजना के तहत हुनरमंद निखारंगे अपना हुनर


बोकारो में पारंपरिक उद्योगों से जुड़े कारीगरों की क्षमता में विकास को लेकर एक खास पहल की गई है सोमवार को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड रांची की ओर से लगभग एमएसएमई स्कूटी योजना के तहत लगभग दो करोड़ 59 लाख की लागत से अनंत देव उड कलेक्टर का भूमि पूजन किया गया जांच की बिजलियां में धरातल पर उतरने वाली इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक ढंग से काम कर रहे उद्योगों का विकास करना है उद्योग के महाप्रबंधक दिलीप कुमार शर्मा ने कहा कि क्लस्टर के बन जाने से उठकर आवास खादी और शहद जैसी ग्रामीण एमएसएमई उद्योग से जुड़े कारीगरों की क्षमता एवं उनके कौशल का विकास किया जाएगा और क्राफ्ट आधारित कलस्टर से लगभग 300 लकड़ी से जुड़े कारीगरों को रोजगार मिलेगा

महाप्रबंधक शर्मा ने कहा कि इस कलेक्टर के बन जाने से कार्यक्रम को आधुनिक डिजाइन एवं विभिन्न तरह की सामग्री बनाने में सुविधा मिलेगी जिससे आने वाले समय में लकड़ी से जुड़े शिल्पी की आय में बढ़ोतरी होगी साथ ही शिल्पी का पलायन जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी स्थानीय बाजार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वह अपने उत्पाद के समान को बेच सकेंगे भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग महाप्रबंधक दिलीप कुमार शर्मा सहित पूर्व महाप्रबंधक बीएसएल दास उपनिदेशक श्रीकांत एवं शकील अहमद आदि शामिल हुए उनके कर्म कल उसी भूमि पूजन किया गया और पौधारोपण भी किया गया इस योजना के अंतर्गत उद्योगों की फंडिंग भी प्रदान की जाएगी 20 योजना के तहत फुटक्राफ्ट बास खादी और शायद जैसे ग्रामीण एमएसएमई उद्योग से जुड़े कारीगरों की क्षमता का विकास किया जाएगा इस योजना का पारंपरिक ढंग से काम कर रहे उद्योगों में तेजी लाने के लिए आरंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत कारीगरों की ट्रेनिंग प्रदान करने के साथ कार्यक्रम के एक्सचेंज भी किए जाएंगे जिससे कि कार्यक्रम दूसरे उद्योग के संबंधित काम भी सीख सकें कारीगर एक्सचेंज होने से कारीगरों की क्षमता बढ़ेगी सुविधा केंद्र में आधुनिक नई मशीनें लगाई जा सकेगी  


0 Response to " चास की बिजुलियां में एमएसएमई योजना के तहत हुनरमंद निखारंगे अपना हुनर"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article