9 माह बाद 28 जून को होगी भूषण नगर परिषद की मासिक बोर्ड बैठक
फुसरो कॉल महामारी के कारण सुशील नगर परिषद की मासिक बोर्ड बैठक टलती रही अब नौ माह बाद 28 जून को राजेंद्र स्मृति भवन फुसरो में बैठक तय की गई है लेकिन इस बैठक के एजेंडे में बारिश के कारण फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में कई जगह जलजमाव की स्थिति घरों में ना लें का गंदा पानी घुस गया इस समस्या को छोड़कर अन्य मुद्दे एजेंडा में शामिल किए गये है पूर्व में विभिन्न बोर्ड की उप समिति द्वारा पारित 1500 -1500 मीटर नाली एवं सड़क 15000 स्क्वायर फीट पेपर ब्लॉक का स्थान एवं योजना देने 15 वे वित्त आयोग की योजना सोलर लाइट सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार तोरुणद्वार लोहे का डस्टबिन तीन पहिया ठेला आदि सभी वार्डों में मिनी पार किया ओपन जिम के लिए स्थल देने नाप द्वारा लगाए गए मॉड्यूलर शौचालय को अन्यत्र स्थापित करने तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालय को एजेंसी के माध्यम से संचालन के संबंध में सहित अन्य बिंदु बैठक के एजेंडे में रखे गए
नगर परिषद की मासिक बोर्ड बैठक अक्सर विलम से होती रही अंतिम बार बैठक 15 सितंबर 2020 को हुई थी इससे पहले 7 माह पहले बैठक की गई थी जबकि विभागीय नियम प्रतिमा बैठक करने को कहता है लेकिन नियमित मासिक बैठक नहीं होती बरसात में भी उठानी पड़ सकती है परेशानी नाप की बोर्ड बैठक नहीं होने के कारण लोगों को गर्मियों में पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ी है नगर परिषद ने कुछ जगहों पर छापा नल की मरम्मत कराई है जिससे पूरी तरह परेशानी दूर हो पाई और बारिश में ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं रहने के कारण जगह-जगह जल जमाव होता है
0 Response to " 9 माह बाद 28 जून को होगी भूषण नगर परिषद की मासिक बोर्ड बैठक"
एक टिप्पणी भेजें