चीरा चास का अर्णव अमेरिका में करेगा पढ़ाई

चीरा चास का अर्णव अमेरिका में करेगा पढ़ाई

चीरा चास के रहने वाले अर्णव रमन  स्कॉलरशिप  एप्टिट्यूड टेस्ट में सफल उसे अमेरिका में 4 वर्षीय कोर्स करने का मौका मिलेगा


   चीरा चास के रहने वाले अर्णव रमन  स्कॉलरशिप  एप्टिट्यूड टेस्ट में सफल उसे अमेरिका में 4 वर्षीय कोर्स करने का मौका मिलेगा उसकी पढ़ाई में जो खर्च होगा उसे अमेरिका के SAT कंपनी उठाएगी अरनव की पढ़ाई कुल 4 साल में 2 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च होंगे जो उसे स्कॉलरशिप के रूप में मिल जाएगा इन्वेस्टमेंट बैंकिंग बिजनेस एनालिस्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी और आधी कोर्स कर पाएगा वह पढ़ाई करने के बाद अपने देश या विदेश में अपनी कंपनी खोल सकता है स्कॉलरशिप एप्टिट्यूड टेस्ट का एग्जाम कुल 1600 अंकों का होता है जिसमें अर्णव को 1540 अंक प्राप्त हुए थे वह शुरू से ही डीपीएस बोकारो का छात्रा है उसे दसवीं में 94 प्रतिशत और 12वीं में 87 प्रतिशत मार्क्स आए थे अर्णव  पहले जार्जटाउन यूनिवर्सिटी कतर में पढ़ाई करेगा उसकी बाद उसकी पढ़ाई अमेरिका में होगी अर्णव के पिता आत्माराम अन कंप्यूटर इंजीनियर है जबकि माता मधुरानी शिक्षिका है अर्णव ने बताया कि उसने नामांकन के लिए वर्ष 2019 में रांची में प्रवेश परीक्षा दी थी । 

बोकारो सिटी कॉलेज में ऑनलाइन देश भक्ति गीत प्रतियोगिता

सिटी कॉलेज बोकारो के मनोविज्ञान विभाग की ओर से 23 जून को ऑनलाइन देशभक्ति एवं भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इंटरमीडिएट समेत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भाग लेंगे विभाग के शिक्षक डॉक्टर प्रभाकर कुमार ने कहा है की ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ समग्र व्यक्तित्व विकास आवश्यक है जिसमें अपने राष्ट्र के प्रति प्यार एवं सम्मान की भावना से ओतप्रोत रहना प्रथम जिम्मेदारी है 

0 Response to "चीरा चास का अर्णव अमेरिका में करेगा पढ़ाई"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article