बोकारो के स्कूलों ने इस साल 30 फ़ीसदी तक बढ़ाई है फीस
संघ झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव राजेश शर्मा से प्रोजेक्ट भवन रांची स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई बैठक में उन्हें अभिभावकों की समस्या के संबंध में चर्चा की गई स्कूलों द्वारा शुल्क बढ़ाए जाने एवं विभिन्न अलग-अलग मधु के लिए जारे शुल्क से भी अवगत कराया सचिव राजेश शर्मा ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 पूरी तरह प्रभावी है जो भी स्कूल के नियम के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं उनके विरुद्ध संबोधित जिलों के उपायुक्त कार्यवाही करने में सक्षम है अभिभावक की लिखित शिकायत अपने जिला के उपायुक्त को करें निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी बोकारो जिला के अध्यक्ष महेंद्र राय ने बताया कि बुखार ओके निजी स्कूलों में 20 से 30% इस साल भी पीसने बढ़ोतरी की गई जबकि विभाग द्वारा 25 जून को आदेश निकला गया था कि जब तक सुचारु रुप से चालू ना हो तो सिर्फ ट्यूशन पीस ही ली जाएगी लेकिन बोकारो के निजी स्कूल हर तरह की फीस ले रहे हैं संघ के बोकारो जिला अध्यक्ष महेंद्र राय ने शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपकर बोकारो के 14 निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी एवं अन्य चार्ट लेने का स्लिप संबंधित कागजात दिया वार्ता में कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय आलोक गोरा विकास सिन्हा अमित कुमार और संदीप सिन्हा शामिल थे
0 Response to "बोकारो के स्कूलों ने इस साल 30 फ़ीसदी तक बढ़ाई है फीस"
एक टिप्पणी भेजें