पुणे स्थित स्टार्टअप वी इनोवेट बायो सॉल्यूशंस ने तैयार किया अल्कोहल मुफ्त सैनिटाइजर
पुणे के एक स्टार्टअप ने एक ऐसा सिल्वर ननोपार्टिकल्स बनाया है जिससे हाथों में सूखापन नहीं आता और नैनो पार्टिकल्स का इस्तेमाल देश में सैनिटाइजर बनाने में किया जा रहा है इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें अल्कोहल अल्कोहल का उपयोग नहीं किया गया साथ ही नाही ज्वलनशील और ना ही जहरीला इसमें इसमें पहली ऐसी शिकायत आ रही ठीक की सैनिटाइजर लगाने से हाथों में सूखापन की समस्या हो रही थी
पुणे स्थित स्टार्टअप विन्नोवेट बायोसॉल्यूशंस द्वारा विकसित हैंड सैनिटाइजर कीटाणु से लड़ने की प्रक्रिया को तेज कर देती है जिसके कारण इसका असर लंबे समय तक कायम रहता है यही वजह है कि इससे बार-बार लगाने की जरूरत नहीं पड़ती
सिल्वर ननोपार्टिकल्स में सिल्वर आयन धीरे-धीरे और तरीके से निकलते रहते हैं और जो भी माइक्रो ऑर्गेनाइज्म इसके संपर्क में आते ही वह तत्काल खत्म हो जाते हैं क्लिनिकल ट्रायल के आधार पर यह हैंड सैनिटाइजर कंट्रोल ऑर्गेनाइजेश( केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन सीडी ईसीसीओ )की कसौटी खरा उत्तरा है कॉल मी इस हैंड सैनिटाइजर ने वायरस को खत्म करने की क्षमता साबित की है
सिल्वर ननोपार्टिकल्स कोरोना के खिलाफ काम करता है यह वायरल नेगेटिव ए आर एनी और वायरल बर्डिंग को मिलने से रोकने में काम करता है कोलॉयडल सिल्वर पर ही वी इन्नोवेट बायोसॉल्यूशन की प्रौद्योगिकी आधारित है जोकि आर एन ए को अपनी संख्या बढ़ाने से रोकता है ।
0 Response to "पुणे स्थित स्टार्टअप वी इनोवेट बायो सॉल्यूशंस ने तैयार किया अल्कोहल मुफ्त सैनिटाइजर"
एक टिप्पणी भेजें