कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए लोगों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि चंदनक्यारी
कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए लोगों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
चंदनक्यारी के बाद गाड़ी में कोविड-19 के प्रकोप से गुजर गए लोगों की याद में शोक मारने का देशव्यापी अभियान के तहत इंकलाबी नौजवान सभा चंद्र प्रखंड कमेटी की ओर से रविवार देर रात तक श्रद्धांजलि दी गई 1 मिनट का मौन रखा गया विनाश की राष्ट्रीय परिषद सदस्य दुलाल प्रमाणिक ने कहा कि यूनिवर्सल और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल किए बगैर कोविड-19 पटना मुश्किल है सरकारें मौत के आंकड़े सजाने की बजाय सभी को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा की गारंटी दे कोविड-19 वाली मौतें यह केंद्र सरकार की नाकामी और गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण हुई इसी सरकारी मौतें कहा जा सकता ह मुक्तिदयानी गंगा को शव वाहिनी में परिवर्तित कर दिया गया हमें अपनों को कभी भूलेंगे नहीं श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सदस्य दिलीप रवानी बप्पी को गोपीनाथ को राजवीर रजवार इंद्रजीत गुप्त सूरज रजवार अभिमन्यु को सचिन गोराय हेमंत रजवार मनोज गोराई दिनेश गोराई प्रकाश रजवास विकास को भूतनाथ रजवार अर्जुन रजवार आदि उपस्थित थे
यह भी पढ़ें
चंदनकियारी हाई स्कूल में योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंदनक्यारी स्थित हाईस्कूल मैदान में पतंजलि योग समिति चंदनकियारी प्रखंड कमेटी की ओर से योग दिवस मनाया गया यह योग प्रशिक्षक गणेश पाल एवं स्वपन कुमार भगत ने सभी लोगों को योगाभ्यास कराया मैदान में सभी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग किया इस अवसर पर योग प्रशिक्षक द्वारा भस्त्रिका कपालभाति अनुलोम विलोम अग्निसार क्रिया ताड़ासन वृक्षासन ऊंचाई समिति विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम सिखाएं साथी हमेशा करने के लिए लोगों से आग्रह किया साथी लोगों को योग की महत्व बताते हुए हमेशा यू करने का आग्रह किया स्वपन भगत ने योग करते हुए आसान शब्दों में जानकारी दी और इससे होने वाले लाभ लड़की गहराई से जानकारी दी
0 Response to "कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए लोगों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि चंदनक्यारी"
एक टिप्पणी भेजें