फुसरो में बिजली चोरी में दो पकड़ाये
कुशीनगर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बेरमो के एइ जी के नेतृत्व में फुसरो में गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते 2 लोगों को पकड़ा गया विभाग के जेई की आग टुडू ने इस बाबत धर्मो थाने में आवेदन दिया है जिसमें कार्य की मेन रोड पर स्थित व्यवसाई दिलीप अग्रवाल तथा पटेल नगर निवासी सरफराज अली द्वारा मीटर के को बायपास करके बिजल इस्तेमाल करते पाया गया है दिलीप अग्रवाल पर 13650 तथा सरफराज अली पर 12687 रुपए जुर्माना भी लगाया गया छापेमारी विभाग के चंद्रमोहन महत्व अनुज कुमार वर्मा सुरेश महतो रामदास महतो किशन रजवार आदि शामिल थे
यह भी पढ़ें
देसी अपने समाज को शिक्षित करना है जरूरी स सुनील साहू
खुसरो नया रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप गुरुवार को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू का साहू समाज के लोगों ने बुके देकर स्वागत किया इस दौरान श्री साहू ने समाज के लोगों के साथ बैठक भी की श्री साहू ने कहा कि देश में राष्ट्र विरोधी शक्तियां एकजुट होती जा रही है ऐसे में देश हित के लिए समाज के साथ पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने की आवश्यकता है कहा कि राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन द्वारा दहेज विरोधी आदर्श विवाह का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा दहेज समाज का कोड है लोगों को जागरुक कर दहेज प्रथा को समाप्त किया जाएगा कहा कि वर्तमान समय में हमारा साहू समाज राजनीतिक सामाजिक एवं शिक्षा आदि क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरुक एवं एकजुट करने का उद्देश्य से महा संगठन बनाया गया है एक माह के अंदर राज्य के सभी जिलों में संगठन का विस्तार किया जाएगा कहा कि अभी भी समय है देश के पिछड़े वर्ग एकजुट हो जाएं नहीं तो आने वाले समय में पछताना पड़ेगा क्योंकि हमारे हाथों में कुछ नहीं बचेगा बैठक में सर्वसम्मति से फुसरो निवासी अनिल गुप्ता का संगठन बोकारो जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया बैठक में प्रधानमंत्री के नाम भेजा गया खुल आग्रह पत्र गांव का में पहुंचाने का निर्णय लिया गया मौके पर सोहन गुप्ता रामजी प्रसाद गुप्ता रघुनंदन गुप्ता रामपति प्रसाद मंचन गुप्ता सुनील गुप्ता उमेश गुप्ता आदि मौजूद थे
0 Response to "फुसरो में बिजली चोरी में दो पकड़ाये"
एक टिप्पणी भेजें